Main Library

 ग्रंथालय

 

महाविद्यालय में एक समृद्ध पुस्तकालय है जिसमें लगभग 40631 पुस्तकें संग्राहित है। इसके अतिरिक्त विभागीय पुस्तकालय भी हैं जहाॅ स्नातकोत्तर कक्षा के विद्यार्थी एवं शोध छात्र लाभंावित होते है। महाविद्यालय में प्रमुख समाचार पत्र,मासिक ,पाक्षिक एवं साप्ताहिक पत्र-पत्रिकाएं आती है।

               महाविद्यालय के सभी नियमित विद्यार्थियों को पुस्तकालय से पुस्तकें प्राप्त करने की सुविधा है। पुस्तकें लेते समय उन्हें अपना पत्र एवं पुस्तकालय पत्रक प्रस्तुत करना होगा।

 

(अ) पुस्तकालय के सामान्य नियम:-

  1. स्नातक के विद्यार्थी एक समय में पुस्तकालय से 15 दिनों के लिए 2 पुस्तकें प्राप्त कर सकतें है।
  2. स्नातकोत्तर कक्षा के विद्यार्थी एक समय में पुस्तकालय/विभागीय ग्रंथालय से 3 पुस्तकें प्राप्त कर सकतें है।
  3. पुस्तकालय से पुस्तके प्राप्त करने व जमा करने के हेतु कक्षावार दिन एवं समय निर्धारित है जिसकी जानकारी ग्रंथागार के सूचना फलक से प्राप्त की जा सकती है । निर्धारित अवधि के पश्चात पुस्तकें जमा करने पर प्रति पुस्तक प्रतिदिन 1.00 रूपये की दर से अर्थदंड देना होगा।
  4. विद्यार्थियों को चाहिये कि पुस्तकें निर्गमित कराते समय पुस्तकों का सावधानीपूर्वक निरीक्षण कर लें। पुस्तक के पृष्ठ कटे फटे अथवा कोई पृष्ठ न होने की दशा में ग्रंथालय का तत्काल सूचित कर उनके हस्ताक्षर करवा लें। ऐसा न करने की दशा में पुस्तकें वापसी के समय ऐसी स्थिति होने पर संबंधित विद्यार्थी इसके लिए दोषी माना जावेगा।
  5. पुस्तकालय की पुस्तकों में लिखना,रेखांकित करना पृष्ठ निकालना या अन्य किसी प्रकार से विरूपित करना, क्षति पहंुचना दंडनीय है। ऐसे कृत्य से बचें।
  6. कोष, विश्वकोष, दुर्लभ ग्रंथ, पत्र-प़ित्रकाओं ,प्रश्नपत्र, मानचित्र ,चित्रावलियों को घर के लिये दिया जाना वर्जित है। इनका उपयोग अध्ययन कक्ष में बैठकर ही किया जा सकेगा।
  7. पूरक प्राप्त छात्र/छात्राओं को यदि अगली कक्षा में अस्थायी प्रवेश दिया हैं तो उन्हें ग्रंथालय सुविधा पूरक उत्तीर्ण करने के पश्चात दी जावेगी।
  8. विद्यार्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे पुस्तकालय के सभी नियमों एवं सूचनाओं से स्वतः अवगत रहें।
  9. पुस्तक खो जाने की स्थिति मे निर्धारित मूल्य से तीन गुना राशि लेकर शासकीय मद में जमा की जाती है ।