भारत सरकार की ’ राष्ट्रीय सेवा योजना ’ एक महत्वाकांक्षी एवं सुदूर,सुदृण समाज स्थापना के उद्देश्य से निर्मित किया गया है। रा.से.यो का मुख्य उद्देश्य शिक्षा से समाज सेवा एवं समाज सेवा से शिक्षा ग्रहण करना है।
शासकीय डी.के. महाविद्यालय में रा.से.यो. इकाई 1969 से ही कार्यरत है, जब रा.से.यो की शुरूवात हुई थी।
वर्तमान में 150 से अधिक पंजिकृत स्वयं सेवक समाज कल्याण एवं जागरूकता कार्य में जुड़े हुए है।
राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्य
महाविद्यालय परिसर एवं आसपास क्षेत्र की सफाई एवं स्वच्छता के प्रति लोगो के जागरूक करने का प्रयास
स्वतंत्रता दिवस, शिक्षक दिवस, युवा दिवस, रा.से.यो दिवस, मतदाता दिवस, शहीद दिवस, आदि कार्यक्रमो से समाज में जागरूकता लाना।
चुनाव जागरूकता, नारी कल्याण, बालक-बालिका शिक्षा एवं सामाजिक बुराईयों को दूर करने का प्रयास।
विभिन्न महापुरूषो की जयंति से उन्हे याद करना एवं अपने जीवन में उतारने का प्रयास।
सड़क निर्माण, गड्डा निर्माण, वृक्षा रोपण, रैली, आदि से समाज में रहने हुए समाज को सही मार्गदर्शन दिखाने का प्रयास।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सप्तदिवसीय विशेष कैम्प, समर कैम्प, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कैम्प में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।
गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दिवस में दिल्ली परेड में शामिल होने का मौका मिलता है।
महाविद्यालय के द्वारा ऐसे छात्र-छात्राआं को जिनके द्वारा 240 घंटे का कार्य परियोजना कार्य के अंतर्गत पूर्ण किया जाता है, उन्हे ’बी’ सर्टीफिकेट प्रदान किया जाता है।
जिन छात्र-छात्राओं के द्वारा 360 घंटे का कार्य परियोजना कार्य के रूप में पूर्ण किया जाता है, उनको ’सी’ सर्टीफिकेट प्रदान किया जाता है।
’बी’ सर्टीफिकेट एवं ’सी’ सर्टीफिकेट के द्वारा छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के समय सर्टीफिकेट के अधार पर अतिरिक्त बोनस अंक प्रदान किया जाता है।