शोध केन्द्र
महाविद्यालय में निम्न विषय संकाय में शोध केन्द्र है:
1. हिन्दी 2. राजनीति विज्ञान 3. वाणिज्य
महाविद्यालय में पी-एचडी के शोध छात्रो को दो वर्श के लिए विष्वविद्यालय के नियमानुसार प्रवेष दिया जावेगा। पुस्ताकलय/प्रायोगिक कार्य अपूण्र रह जाने की स्थिति में सुपरवाइजर की अनुषंसा पर प्राचार्य इस समयावधि को अधिकतम 4 वर्श कर सकेंगे। छात्र निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन करेंगे। प्रवेष के बाद निर्धारित षुल्क जका करने के बाद ही नियमित प्रवेष मान्य किया जावेगा। शोध छात्र के लिए संबंधित विष्वविद्यालय द्वारा पी-एचडी निर्देषन हेतु महाविद्यालय में पदस्थ मान्य प्राध्यापक सुपरवाइजर के अंतर्गत विष्वविद्यालय में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। शोध छात्र के लिए संबंधित विष्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमो के अंतर्गत यदि आप शोध छात्र के रूप में कार्यरत है,
तो सक्षम अधिकारी द्वारा प्रेशित उपस्थिति प्रमाण पत्र एवं प्रति तीन माह की कार्य प्रगति रिपोर्ट प्राप्त होने पर ही वेतन आहरण अधिकारी किया जावेगा।
महाविद्यालय में पदस्थ प्राध्यापक सुपरवाइजर के अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने की स्थिति में शोध छात्र उसी संस्था में अपना शोध कार्य चालू रख सकते है जहां उनका शोध आवेदन अग्रेशित किया गया था। शोध कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत शोध छात्र का शोध प्रबंध उसी महाविद्यालय के प्राचार्य अग्रेशित करेगें एवं शोध प्रबंध की एक प्रति ग्रंथालय में सदर्भ हेतु रखी जायेगी।
वर्तमान में निम्न प्राध्यापकों/ सहायक प्राध्यापकों को शोध निर्देषक के रूप में पं. रविषंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा मान्यता प्राप्त:-
1. हिन्दी- 2 राजनीति विज्ञान - प्रो डाॅ ए.के. उपाध्याय 3 वाणिज्य स- निरंक